Honda ने लॉन्च किए ACTIVA-e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला के साथ ही TVS-Bajaj की होगी बत्ती गुल
Scooter Launch: जिन लोगों को एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार का लंबे समय से इंतजार था, उनके लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। जी हां, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद एक्टिवा-ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और फरवरी 2025 से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी1 की कीमत का खुलासा किया जाएगा। होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला और ऐथर के साथ ही टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों से होगा।
Honda ACTIVA e: लुक-फीचर्स
होंडा एक्टिवा ई के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह पेट्रोल पावर्ड एक्टिवा सिलहूट और मॉडर्न एलिमेंट्स का कॉम्बो है। ऑल-एलईडी हेडलाइट, टेललैंप एवं स्माइलिंग डीआरएल इसे देखने में स्लीक और आकर्षक के साथ ही बोल्ड और बेहतरीन बनाते हैं। प्रीमियम फ्लुडिक डिजाइन के साथ कई एलिमेंट्स इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए व्यवहारिक बनाते हैं, जिनमें डुअल टोन सीट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लैट फुटबोर्ड और मजबूत ग्रैबरेल।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को एक्टिवा ईः और एक्टिवा ईः होंडा रोडसिंक डुओ जैसे दो वेरिएंट और पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। खूबियों की बात करें तो होंडा एक्टिवा ई में 7.0 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी है, जिसमें रोड सिंक डुओ ऐप के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी मिलती है, जो राइडर को कनेक्टेड और अपडेटेड बने रहने में मदद करती है। हैंडलबार पर दिए गए टॉगल स्विचेज की मदद से टीएफटी स्क्रीन को कंट्रोल किया जा सकता है। एक्टिवा ईः होंडा के एच-स्मार्ट की के साथ आती है जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं।