व्यापार

Mahindra ने लॉन्च की दो धांसू एसयूवी XEV 9e और BE 6e, कीमत और खासियत के साथ ही रेंज डिटेल भी देखें

 Mahindra XEV 9e And BE 6e Launch: भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में महिंद्रा के दो नए ईवी ब्रैंड एक्सईवी और बीई के फ्लैगशिप प्रोडक्ट की एंट्री से हंगामा मच गया है। महिंद्रा ने चेन्नै में अनलिमिट इंडिया इवेंट में एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए पेश करते हुए कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। आइए, महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई की कीमत और खासियत समेत सारी डिटेल बताते हैं।


Mahindra XEV 9e And BE 6e: कीमतें
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रैंड न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की बात करें तो बीई 6ई की एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपये और एक्सईवी 9ई की एक्स शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Mahindra XEV 9e And BE 6e: लुक-डिजाइन
महिंद्रा एंड महिंद्रा की इन दोनों एसयूवी को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। XEV 9e की लंबाई 4,789 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 207 एमएम है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में 195 लीटर का फ्रंक स्पेस और 663 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, BE 6e की लंबाई 4,371 एमएम और 455 लीटर बूट स्पेस के साथ ही 45 लीटर का स्पेस फ्रंट ट्रंक में है

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में स्लीक एयरोडायनैमिक कूपे एसयूवी डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें बोल्ड ट्राएंगुलर हेडलैंप सेटअप, फ्लेयर्स व्हील आर्चेज, चौड़ी एलईडी लाइट बार और 19 इंच के व्हील दिखते हैं। वहीं, बीई 6ई में इंटिग्रेटेड इनवर्टेड एल-शेप डीआरएल, 20 इंच के अलॉय व्हील समेत अन्य खूबियां हैं। महिंद्रा की ये दोनों एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त, स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक दिखती है।

Leave Your Comment

Click to reload image