CG : ओवरटेक करते समय ट्राले में जा घुसी गाड़ी, संत और शिष्य की गई जान, बाकी चार को एक खरोंच भी नहीं आई
जबलपुर। जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ के संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौत हो गई है। संत छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ। कोहरा होने की वजह से उनकी गाड़ी रोड पर खड़े ट्राले से जा टकराई। मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सभी लोग कटनी-जबलपुर हाईवे NH-30 के महगवां तिराहे पर पहुंचे थे। ओवरटेक करते समय रोड पर बिना इंडीकेटर जलाए खड़े ट्राले से जा टकराई। कोहरा होने के चलते ट्राला नहीं दिखा। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में बाबा त्यागी नंद महाराज और बलीराम पुयड़ को सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य शिष्य घायल है। ड्राइवर सहित चार लोगों को हादसे में खरोंच तक नहीं आई। फिलहाल पुलिस ने मामले में ट्राला ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और मोटर व्हीकल एक्ट धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।