KOREA BREAKING| प्रसव के लिए पैसा मांगने वाली महिला डॉक्टर हटाई गई, मनेन्द्रगढ़ सीएचसी का मामला… कलेक्टर ने लिया संज्ञान, स्त्रीरोग विशेषज्ञ की सेवा की गई समाप्त, सीएमएचओ ने की कार्यवाही…
कोरिया |
02-Mar-2022
प्रसव के लिए पैसा मांगने वाली महिला डॉक्टर हटाई गई, मनेन्द्रगढ़
सीएचसी का मामला...
कलेक्टर ने लिया संज्ञान, स्त्रीरोग विशेषज्ञ की सेवा की गई समाप्त,
सीएमएचओ ने की कार्यवाही...
मनेन्द्रगढ़: स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में प्रसव के लिए पहुँचे प्रसूता और उसके परिजनों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा को कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके परिपालन में संविदा पर पदस्थ डॉ. गुरविंदर कौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ की संविदा सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।
विदित हो कि गत दिवस प्रसूता श्रीमती आफरीन अंसारी अपने पति साजिद निवासी मनेन्द्रगढ़ के साथ सीएचसी मनेन्द्रगढ़ पहुंची। प्रसव ऑपरेशन के माध्यम से कराये जाने हेतु उक्त डॉक्टर द्वारा राशि की मांग किये जाने पर उन्होंने इसकी शिकायत की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने घटना पर संज्ञान लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जानकारी ली और सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसके अनुसार कार्यवाही करते हुए उक्त डॉक्टर की संविदा सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सीएचसी मनेन्द्रगढ़ के निरीक्षण के दौरान आम जन के हित में काम करने के निर्देश दिए गए थे।