छत्तीसगढ़ / कोरिया

कोरिया| दसवीं की छात्रा को गुरूजी करते थे अश्लील मैसेज, डरी छात्रा ने माँ को बताई पूरी कहानी 24 घण्टे के भीतर गुरूजी को बैकुंठपुर पुलिस ने किया सलाखों के पीछे…

 नाबालिग लड़की प्रार्थिया अपनी नाबालिक बालिका को लेकर दिनांक 28.02.2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत पत्र पेश कि, मेरी नाबालिग पुत्री ग्राम सलका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ती है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है। आज दिनांक 28.02.2022 को मेरी पुत्री काफी डरी हुई उदास बैठी थी मै उससे पूछी कि क्या हुआ है तो मेरी पुत्री डरते हुए मुझे बताई कि मेरे स्कूल में नैयर अंसारी सर हैं जो मुझे कक्षा छठवीं से ट्यूशन पढ़ा रहे है ।

 
अभी दो महीने पहले से मुझे मेरे मोबाईल नंबर पर वाट्सएप नंबर 9826662978 से अश्लील मैसेज, फोटो, वीडियो भेज रहे थे तथा मेरे मना करने के बाद भी लगातार अश्लील मैसेज, फोटो, वीडियो भेजकर मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए बहला फुसला रहे हैं और मना करने पर वाट्सएप पर कॉल करके प्रैक्टिकल एक्जाम में फेल करने की धमकी दे रहे हैं, प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री ने सभी मैसेज फोटो विडीयो का स्कीन शाट को अपनी माँ को दिखाया तब प्रार्थिया अपने पति, देवर एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शशि बाला खलखो को घटना के बारे में बताई तथा नाबालिग लडकी एवं देंवर के साथ थाना आकर लिखित आवेदन पर से थाना बैकुण्ठपुर में अपराध क्र0 76 / 22 धारा 354 (घ), 509 (बी) ता०हि०. पाक्सो अधिनियम की धारा 12 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को हालात से अवगत कराया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर उनके द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन कर एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुये सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण के आरोपी मो० नैयर अंसारी आ० मो० ताहिर अंसारी उम्र 42 वर्ष साकिन खुटहनपारा बैकुण्ठपुर को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर के निर्देश पर उप निरीक्षक रंभा साहु प्र०आरक्षक 37 शशिभूषण, आरक्षक 626 इलियास सायबर सेल से आरक्षक 97 अरविद कौल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave Your Comment

Click to reload image