छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर एवेंजर्स ने ठाना है रायपुर को स्वच्छता में नंबर 1 लाना है , रायपुर एवेंजर्स ने आज महादेव घाट में वाल आर्ट बना कर स्वच्छता का मैसेज दिया ...

छत्तीसगढ़ रायपुर । आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव ' के उपलक्ष्य में रायपुर एवेंजर्स ने वाल आर्ट  के जरिये महादेव घाट रायपुर में  सुंदरता और स्वच्छता को लेकर सामाजिक संदेश दिया | 

 
बता दे कि रायपुर एवेंजर्स की टीम तरह तरह की सामाजिक कार्य करते रहते है । किसी को मदद चाहिए रहती है तो उनके मदद के लिए तुरंत तैयार रहते है । रायपुर के विभिन्न सामाजिक संस्था से मिलकर बना  है रायपुर एवेंजर्स ,रायपुर एवेंजर्स की टीम के समीर औऱ सौरभ ने  बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को नंबर 1 में लाना है इसी को लेकर आज महादेव घाट में नगर निगम औऱ प्रशासन के सहयोग से वाल आर्ट के जरिये लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे जिसमे  सिख केयर, आभाश सामाजिक संस्थान, मानवता के लिए आशा, अमानत फाउंडेशन, सुमित फाउंडेशन, सरस गुलाब फाउंडेशन ,स्माइली ग्रुप रायपुर ,कुछ फ़र्ज़ हमारा भी ,तेजस्विनी फाउंडेशन ,छपरू युवा मंच, विश्व सिंधी सेवा संगम ,  रॉबिन हुड आर्मी, सौभाग्य फाउंडेशन, हम कोषिश करेंगे (नर), अच्छी शूरुवात फाउंडेशन, फीडिंग इंडिया रायपुर चैप्टर, आवाज फाउंडेशन , प्रमा फाउंडेशन, सहयोग फाउंडेशन ,भाग्यशाल ,पूंछ ,प्रत्युषा फाउंडेशन, नित्या फाउंडेशन, हेल्पिंग हैंड्स क्लब, हर संभव फाउंडेशन ,चिराई फाउंडेशन, एक पहल सेवा समिति और मुस्कान हजारे ,प्रियंका उपाध्याय का योगदान रहा ।
 
और सभी ने लोगो से निवेदन किया कि  आसपास साफ सफाई रख कर आप भी असली एवेंजर्स बने

Leave Your Comment

Click to reload image