छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में महिला मड़ई की हुई शुरुआत अनिला भेड़िया ने किया उद्धघाटन मंत्री औऱ सांसद ने लिया व्यंजनों का स्वाद

 रायपुर के BTI ग्राउंड में महिला मड़ई ( मेले ) की शुरूआत हो चुकी है । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने शनिवार की शाम इसका उद्घाटन किया । यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महिला स्व - सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जाएगी । मड़ई में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा और ज्योत्सना महंत भी पहुंची ।

 
यहां सांसद और मंत्री महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल पर तरह - तरह के व्यंजनों का स्वाद लेती दिखीं । मंत्री भेड़िया ने मड़ई से गोबर से बना झालर , फिनाइल , हर्बल साबुन , मां - बच्चे की पेंटिंग , मोमबत्ती सहित कई सामान खरीदा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई नई राहें तैयार की है । इस मड़ई में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सशक्त होते कदमों और आत्मनिर्भर बनते जीवन की स्पष्ट झलक दिखाई देगी । इसके साथ महिला समूहों और उद्यमियों को प्लेटफार्म और नई पहचान मिलेगी ।

Leave Your Comment

Click to reload image