रायपुर में महिला मड़ई की हुई शुरुआत अनिला भेड़िया ने किया उद्धघाटन मंत्री औऱ सांसद ने लिया व्यंजनों का स्वाद
रायपुर के BTI ग्राउंड में महिला मड़ई ( मेले ) की शुरूआत हो चुकी है । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने शनिवार की शाम इसका उद्घाटन किया । यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महिला स्व - सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जाएगी । मड़ई में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा और ज्योत्सना महंत भी पहुंची ।