एयरपोर्ट सिक्यूरिटी के लिए मिलेंगे 114 अफसर- जवान : CM ने बजट - में बिलासपुर और जगलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए पद स्वीकृत किए ,
छत्तीसगढ़ । बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बजट में दोनों एयरपोर्ट के लिए 114 नए पद की स्वीकृति दी है । इससे जिला बल और बटालियन के जवानों का उपयोग दूसरे काम के लिए किया जा सकेगा । इस व्यवस्था से जिले में बल की कमी भी दूर होने की उम्मीद है । पुलिस अफसरों नेu बताया कि राज्य शासन ने बजट के पहले ही एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव मंगाया था । इस पर रेंज कार्यालय से एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए डीएसपी , निरीक्षक , सब इंस्पेक्टर , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर , हवलदार और आरक्षकों के 100 से अधिक पदों की मांग की गई थी । इसी तरह जगदलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए भी बल की डिमांड की गई थी । दोनों एयरपोर्ट मिलाकर राज्य शासन ने बजट में 114 नए पद की स्वीकृति दे दी है ।