छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

नारायणपुर में मुठभेड़ : 5 नक्सली ढेर, लौट रहे जवानों पर आईईडी से हमला

 नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर में घमंडी के जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। मौके से 3 नग 303 राइफल ,1 नग 12 बोर बंदूक के साथ नक्सल सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव को लेकर वापस लौट रही पार्टी को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने बुधवार को आईईडी ब्लास्ट भी किया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उल्लेखनीय है कि, अबूझमाड़ के घमंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में अभी तक पांच वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आई है। इस अभियान में लगभग 1500 जवान शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पिछले तीन दिनों से नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च सर्च अभियान जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image