छत्तीसगढ़ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के यहां ED की रेड : 54 करोड़ के घोटाले में हुई कार्रवाई ED ने घर को किया सील....
छत्तीसगढ़ दुर्ग । जिले के गातापार क्षेत्र स्थित पूर्व जिला पंचायत जयंती साहू और उनके भाई विमल साहू के घर में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की रेड पड़ी है । ED की 13 सदस्यीय टीम सोमवार तड़के यहां पहुंची और घर को सील कर दिया है । कार्रवाई के दौरान घर के अंदर से किसी न बाहर जाने दिया जा रहा है और न अंदर आने दिया जा रहा है । ED ने यह रेड रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के साथ जुड़े तार के चलते मारी है । सुभाष ने कुल 54 करोड़ रुपए का घोटाला किया था ।