छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर नगर निगम का बजट आज होगा पेश 1375 करोड़ का होगा बजट आम लोगो को मिलेगा सुविधा ,निगम की शभा में आएंगी राज्यपाल...

रायपुर आज होने वाली नगर निगम की सामान्य सभा में बजट पेश होगा और बड़ी घोषणाएं होंगी । निगम का बजट पहले से आधा होगा । इसमें आम लोगों से जुड़ी एक बड़ी योजना शुरू होने वाली है । आम तौर पर लोगों को छोटी - छोटी जरूरत जैसे काम वाली बाई , कापरेंटर , प्लंबर , एसी मैकेनिक , मेहंदी लगाने वाली , खाना बनाने वाली , दुल्हन श्रृंगार , होम डेकोरेटेर इत्यादि छोटे - बड़े कामों के लिए आम लोगों को भटकना पड़ता है । इन सारे लोगों को एक मिनट पर लोगों के लिए उपलब्ध कराने की एक बड़ी सुविधा नगर निगम शुरू करने जा रहा है । यह निगम 2022-23 की बजट घोषणाओं में बड़ी सुविधा होगी ।
 
निगम पहुंचाएगा एंबुलेंस
 
नगर निगम सभी दस जोन में एक - एक एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा है । बजट में इसकी घोषणा हो सकती है । इसके लिए बजट में 35 लाख का प्रावधान किया जा रहा है । शव रखने के लिए एक डीप फ्रीजर की भी सुविधा शुरू करने की घोषणा बजट में की जाएगी । हर जोन में एक डीप फ्रीजर रहेगा ।
 
हेल्थ पर फोकस
 
निगम का बजट इस साल 1375 करोड़ का होगा । इसमें स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । 16 हजार से ज्यादा पीएम आवास बनेगा । कोतवाली से जयस्तंभ चौक , महिला थाने से बूढ़ापारा बिजली आफिस तक अंडरग्राउंड केबलिंग इत्यादि को भी बजट में शामिल किया जाएगा ।
 
निगम की सामान्य सभा में 15 मार्च को राज्यपाल अनुसुईया उईके भी शामिल होंगी । इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है । प्रोटोकाल के तहत राजभवन से उनका बैंड भी साथ आएगा । सुरक्षा के लिहाज से चाय - नाश्ते की व्यवस्था भी राजभवन की ओर से होगी , लेकिन नगर निगम अपनी ओर से उनके लिए खासतौर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसेगा । राज्यपाल दोपहर 12.10 बजे पहुंचेंगी और दोपहर 1 बजे तक रहेंगी । इस दौरान वे निगम के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित भी करेंगी । नगर निगम की सामान्य सभा में पहली बार किसी राज्यपाल ने आने की सहमति दी है । इसको लेकर रायपुर निगम में जनप्रतिनिधि और अफसर उत्साहित हैं । उनके स्वागत के लिए 15 तारीख को निगम मुख्यालय में रेड कारपेट बिछाई जाएगी । राष्ट्रगान के लिए राजभवन से खास बैंड भी पहुंचेगा । निगम की सामान्य सभा सुबह ठीक 11 बजे शुरू हो जाएगी । राज्यपाल के आने से पहले यानी दोपहर 12 बजे तक प्रश्नकाल पूरा कर लिया जाएगा । दोपहर 12.10 से 1 बजे तक राज्यपाल का कार्यक्रम रहेगा । इसके बाद निगम के बजट और फिर अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी । महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल निगम बजट पर चर्चा नहीं हो पाई थी । सभी जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच के साथ चर्चा में शामिल होना चाहिए ।

Leave Your Comment

Click to reload image