रायपुर नगर निगम का बजट आज होगा पेश 1375 करोड़ का होगा बजट आम लोगो को मिलेगा सुविधा ,निगम की शभा में आएंगी राज्यपाल...
रायपुर |
14-Mar-2022
रायपुर आज होने वाली नगर निगम की सामान्य सभा में बजट पेश होगा और बड़ी घोषणाएं होंगी । निगम का बजट पहले से आधा होगा । इसमें आम लोगों से जुड़ी एक बड़ी योजना शुरू होने वाली है । आम तौर पर लोगों को छोटी - छोटी जरूरत जैसे काम वाली बाई , कापरेंटर , प्लंबर , एसी मैकेनिक , मेहंदी लगाने वाली , खाना बनाने वाली , दुल्हन श्रृंगार , होम डेकोरेटेर इत्यादि छोटे - बड़े कामों के लिए आम लोगों को भटकना पड़ता है । इन सारे लोगों को एक मिनट पर लोगों के लिए उपलब्ध कराने की एक बड़ी सुविधा नगर निगम शुरू करने जा रहा है । यह निगम 2022-23 की बजट घोषणाओं में बड़ी सुविधा होगी ।
निगम पहुंचाएगा एंबुलेंस
नगर निगम सभी दस जोन में एक - एक एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा है । बजट में इसकी घोषणा हो सकती है । इसके लिए बजट में 35 लाख का प्रावधान किया जा रहा है । शव रखने के लिए एक डीप फ्रीजर की भी सुविधा शुरू करने की घोषणा बजट में की जाएगी । हर जोन में एक डीप फ्रीजर रहेगा ।
हेल्थ पर फोकस
निगम का बजट इस साल 1375 करोड़ का होगा । इसमें स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । 16 हजार से ज्यादा पीएम आवास बनेगा । कोतवाली से जयस्तंभ चौक , महिला थाने से बूढ़ापारा बिजली आफिस तक अंडरग्राउंड केबलिंग इत्यादि को भी बजट में शामिल किया जाएगा ।
निगम की सामान्य सभा में 15 मार्च को राज्यपाल अनुसुईया उईके भी शामिल होंगी । इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है । प्रोटोकाल के तहत राजभवन से उनका बैंड भी साथ आएगा । सुरक्षा के लिहाज से चाय - नाश्ते की व्यवस्था भी राजभवन की ओर से होगी , लेकिन नगर निगम अपनी ओर से उनके लिए खासतौर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसेगा । राज्यपाल दोपहर 12.10 बजे पहुंचेंगी और दोपहर 1 बजे तक रहेंगी । इस दौरान वे निगम के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित भी करेंगी । नगर निगम की सामान्य सभा में पहली बार किसी राज्यपाल ने आने की सहमति दी है । इसको लेकर रायपुर निगम में जनप्रतिनिधि और अफसर उत्साहित हैं । उनके स्वागत के लिए 15 तारीख को निगम मुख्यालय में रेड कारपेट बिछाई जाएगी । राष्ट्रगान के लिए राजभवन से खास बैंड भी पहुंचेगा । निगम की सामान्य सभा सुबह ठीक 11 बजे शुरू हो जाएगी । राज्यपाल के आने से पहले यानी दोपहर 12 बजे तक प्रश्नकाल पूरा कर लिया जाएगा । दोपहर 12.10 से 1 बजे तक राज्यपाल का कार्यक्रम रहेगा । इसके बाद निगम के बजट और फिर अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी । महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल निगम बजट पर चर्चा नहीं हो पाई थी । सभी जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच के साथ चर्चा में शामिल होना चाहिए ।