कोरिया : होली त्योैहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में तैनात रहेगें कार्यपालिक दण्डाधिकारी..
मनेन्द्रगढ़| कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आगामी 17 मार्च को होलिका दहन एवं 18 मार्च को होली रंग पर्व को देखते हुए जिले में शांति एव कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर श्री मनहरण सिंह राठिया को थाना बैकुण्ठपुर एवं चरचा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर श्री भीष्म पटेल को थाना पटना, कटकोना एवं पण्डोपारा चौकी क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटमनेन्द्रगढ़ श्री श्रीकांत पाण्डेय को थाना मनेन्द्रगढ़, झ्ागराखांड एवं खोंगापानी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्रगढ़ श्री विभोर यादव को थाना पुलिस चौकी नागपुर क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट केल्हारी श्री मनोज पैकरा को थाना केल्हारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खड़गवां श्री सुधीर खलखों को थाना खडगवां में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।