मनेन्द्रगढ़ | चालक ने ट्रैक्टर को स्कूल के पास चाबी लगी हालत में खड़ा कर दिया | करीब खेल रहे एक बच्चे ने चाबी घुमा दी. स्टार्ट ट्रैक्टर सामने खेल रहे साथी बच्चों पर चढ़ गया| एक बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. घटना कोरिया जिले के जनकपुर थाना इलाके की है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोरिया जिले के भरतपुर तहसील थाना जनकपुर क्षेत्र के ग्राम डोम्हरा स्कूल के पास आज 19 मार्च की सुबह करीब 9 बजे की है.
बताया गया कि डोम्हरा स्कूल के पास बच्चे खेल रहे थे. तभी सिंगरौली निवासी शिवम् गुप्ता ट्रैक्टर लाकर खड़ा कर दिया. ट्रैक्टर का इंजिन बन्द कर वह मजदूर लेने चला गया| इस दौरान चाभी ट्रेक्टर में लगी रही.
इस दौरान खेल रहे किसी बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाभी को घूमा दिया जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया. स्टार्ट ट्रैक्टर खेल रहे डोमहरा निवासी भुवाले बसोर नामक ग्रामीण के 8 वर्षीय बच्चे पर चढ़ गया जिससे बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई.
वहीँ एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज जारी है.