छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

छत्तीसगढ़ महुआ बीनने गई 8 साल की बच्ची को हाथियों के दल ने कुचला मौके पर हुई मौत

छत्तीसगढ़ ( GPM ) । जी पी एम जिले में रविवार की सुबह सुबह महुआ बीनने गई 8 साल की बच्ची को हाथियो ने कुचलकर मार डाला । बच्ची अपने परिजनों के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी ।  बताया जा रहा है कि दो दिन से वन विभाग मुनादी करा रहा था , लेकिन न तो वह ग्रामीणों को ही जंगल जाने से रोक सका और न ही हाथियों को भगा पा रहा है । सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है । वहीं आसपास के हाथी मित्र दल को भी प्रभावित क्षेत्र में बुलाया गया है । साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के पास न जाएं । हालांकि वन विभाग पिछले दो दिनों से हाथी के आसपास होने की बात को लेकर अलर्ट कर रहा था । वहीं पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी सत्तू जायसवाल ने भी हाथियों की आने संभावना करे लेकर हाथी मित्र दल और वन स्टाफ को अलर्ट कर दिया है ।


जानकारी के मुताबिक , मरवाही रेंज से सटे कोरिया वन मंडल के बॉर्डर पर बसे रूमका के भटियारटोला निवासी 8 साल की बच्ची रानी धनुहार अपने परिजनों के साथ महुआ बीनने के लिए गई थी । परिजन जंगल में महुआ बीनने लगे , जबकि रानी कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे बैठी थी । तभी हाथियों ने उस पर हमला कर दिया और कुचल कर मार डाला । बताया जा रहा है कि देर रात तीन हाथियों के दल ने वहां प्रवेश किया है ।

Leave Your Comment

Click to reload image