बिलासपुर गर्लफ़्रेंड के उकसाने पर उसके पुराने प्रेंमी को मारा चाकू युवक ,युवती को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर |
14-Feb-2022
बिलासपुर । by admin
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फिर से चाकू से वार की घटना सामने आयी है इस बार एक युवक ने रविवार को अपनी गर्ल फ्रेंड के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को चाकू मार दिया । युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं इस घटना के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक के परिजनों ने देर रात थाने में जमकर हंगामा कर दिया । इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि युवती के उकसाने पर ही आरोपी ने युवक पर हमला किया । मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है ।
बतादे की वायरलेस कॉलोनी में रहने वाली युवती रेखा कोल का शनिवार को जन्मदिन था । वह खपरगंज में रहने वाले अपने प्रेमी आशीष कश्यप के साथ पार्टी करने गई थी । देर रात दोनों घर लौटे तो युवती के परिजन उसे डांट - फटकार लगाने लगे । बात बढ़ी तो उसका ब्वॉयफ्रेंड आशीष युवती के भाई प्रेम से भिड़ गया । इस पर प्रेम ने कॉल करके अपने दोस्त और बहन के एक्स ब्वॉय फ्रेंड दीपक को घर बुला लिया । दीपक को सामने देख रेखा भड़क गई । दोनों के बीच विवाद होने लगा । आरोप है कि इसी बीच रेखा ने अपने प्रेमी दीपक को उकसाया तो उसने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया । चाकू लगने से दीपक खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।
पुलिस बोली- दोनों आरोपी गिरफ्तार तारबाहर थाना प्रभारी मिलन सिंह ने बताया कि युवक पर हमला करने वाले आशीष कश्यप ( 27 साल ) और युवती रेखा कोल ( 23 साल ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । इस मामले में आशीष कश्यप के साथ ही युवती रेखा कोल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।