स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ में संविधान दिवस की रही धूम :जाने क्या था ख़ास
आज दिनांक 26.11.2024 को स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय, रायगढ़ में संविधान दिवस का हीरक जयंती कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल ने की। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी अमृत काटजू, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्री धनीराम बंजारे, मुख्य वक्ता श्री अनूप बरुआ एवं प्राचार्य डॉ डी.के. मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात राज्य गीत गाया गया। सभी अतिथियों ने संविधान से संबंधित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ डी.के. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा संविधान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सभी सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्रोफेसर श्री मनीष कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।