स्टेशन से विधायक जी का पॉकेट मारने वाले पॉकेटमार धाराये...
रायपुर| दिनांक 14 अप्रैल को कांग्रेस विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन नंबर, 18241 दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस में उनका आई-फोन मोबाईल चोरी होने की सूचना पर श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के कुशल मार्गदर्शन पर मंडल टास्क टीम रायपुर एवं पोस्ट प्रभारी रायपुर को आरोपी की खोजबीन एवं पतासाजी के लिए सक्रिय किया गया, जिसके दौरान पोस्ट प्रभारी रायपुर एवं मंडल टास्क टीम के द्वारा रेलवे स्टेषन रायपुर में लगे हुए सी.सी.टी.व्ही फुटेज को •बारीकि से खंगाला गया और संदिग्ध के हुलिया के आधार मंडल टास्क टीम के प्रधान आरक्षक व्ही सी बंजारे एवं एच आर सोलंकी के द्वारा गाड़ी संख्या 12070 जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति व एक नाबालिक बालक को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम पता क्रमशः 1) शिव कुमार महतो, उम्र 26 साल ] 2) शेख आतिफ उम्र 13 साल निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तिनपहाड, जिला साहेबगंज झारखंड का निवासी बताए और बताए कि रायपुर श्रीनगर एवं फाफाडीह में किराए के मकान लेकर चोरी का कार्य करते हैं। तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर प्रभारी श्री एल. एस. राजपूत एवं पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल रायपुर श्री एम के मुखर्जी एवं मंडल टास्क टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी अंकित कुमार पासवान को पकड़ा गया जिसके पास कुल 29 नग मोबाइल फोन बरामद किया गया। शासकीय रेल पुलिस रायपुर के द्वारा पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।