छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर की जा रही लगातार कार्यवाही

 09 जनवरी 2024। कबीरधाम जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से खनिज ईंट निर्माण करने वाले और अन्य खनिजों के उत्खनन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। कबीरधाम जिले में वर्तमान में खनिज ईंट निर्माण के लिए खनिज मिट्टी के कोई खदान स्वीकृत नहीं होने से जिले में ईंट की आपूर्ति आसपास के जिलों बेमेतरा, मुंगेली, सौरागढ़-गंडई-छुईखदान से की जाती है। जिले में स्थानीय लोगो के द्वारा असंगठित रूप से किये जाने वाले ईंट निर्माण पर खनिज विभाग द्वारा सतत् रूप से कार्यवाही की जाती है। जिले के विभिन्न स्थानों पर खनिज अमला द्वारा अवैध ईंट भट्ठों पर कार्यवाही कर नियमानुसार अर्थदण्ड वसूल किया जाता है एवं अवैध रूप से ईंट निर्माण नहीं करने के लिए स्थानीय लोगों को समझाईश दी जाती है।


Close PlayerUnibots.com
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में न केवल अवैध ईंट भट्ठों वरन अन्य खनिजों के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही है। खनिज ईंट निर्माण के लिए मिट्टी के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 10 प्रकरण के विरुद्ध 56350.00 रूपये एवं अवैध उत्खनन के 09 प्रकरण के विरूद्ध 169000.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 03 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 21 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अवैध ईंट भट्ठों पर नियमानुसार कार्यवाही सतत् रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि खनिज मुरूम के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 06 प्रकरण के विरूद्ध 161100.00 रूपये एवं अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 04 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज रेत के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 19 प्रकरण के विरूद्ध 219550.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 02 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। खनिज चूनापत्थर के विगत्त वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 04 प्रकरण के विरूद्ध 121600.00 रूपये एवं अवैध भंडारण के 01 प्रकरण के विरुद्ध 200000.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 11 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 03 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मुख्य खनिज कोयला के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 02 प्रकरण के विरूध्द 152821.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। खनिज साधारण पत्थर के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध भंडारण के 01 प्रकरण के विरुद्ध 71800.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। खनिज क्वार्टज के चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 01 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image