रायपुर पहुचे राकेश टिकैत ,बोले अगर मांगे पूरी नही हुई तो लंबा चलेगा ये आंदोलन...
रायपुर |
27-Apr-2022
छत्तीसगढ़ जमीन अधिग्रहण और अपनी कुछ मांगो को लेकर पिछले 2 महीने से किसान आंदोलन कर रहे है ।
इसी आंदोलन का हिस्सा बनने आज राकेश टिकैत रायपुर पहुचे बता दे कि राकेश टिकैत ने सियाराम के बेटे से मुलाकत की । उनके साथ गांव की स्थिति और जमीन के अधिग्रहण की जानकारी ली । इसके बाद मीडिया से चर्चा में राकेश टिकैत ने कुद अहम बातें कहीं । टिकैत ने कह- हम लोग आंदोलन के हिस्सा है किसानों का कई महीनों से आंदोलन चल रहा है उनका समाधान कराएंगे । 27 गांव के किसानों की जमीन प्रभावित है । छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 5:00 बजे बातचीत होनी है इसके बाद पता चलेगा की क्या निर्णय सामने आता है ।
रायपुर दौरे को लेकर टिकैत ने बताया कि वो यहां दो दिनों के लिए आए हैं । हमने आने से पहले सरकार को मैसेज भेजा है कि हम दो दिन रहेंगे सरकार से भी बात करेंगे , किसान संगठन से बात करेंगे । यहां नवा रायपुर में आंदोलनरत किसानों को बलपूर्वक हटाने को टिकैत ने गलत बताया उन्होंने कहा कि बातचीत होनी चाहिए समाधान ताकत के इस्तेमाल से नहीं होगा ।
पिछले करीब 2 महीनों से नवा रायपुर में किसान NRDA के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे थे । इस आंदोलन में एक किसान की मौत हो चुकी है । किसान मांग कर रहे हैं कि जिनकी जमीन नवा रायपुर बसाने के लिए ले ली गई उन्हें मुआवजा अधिक मिले , दुकानें मिलें , रोजगार मिलें , प्रतिबंधित इलाकों में जमीन खरीदने और बेचने की छूट मिले । दो दिन पहले ही पुलिस ने अचानक किसानों को यहां से आंदोलन अवैध बताकर खदेड़ दिया । अब किसान नवा रायपुर में दूसरी जगह धरने पर फिर से बैठे हैं , इसी सिलसिले में टिकैत यहां आए हैं ।