DA ब्रेकिंग : सीएम भूपेश बघेल का श्रम दिवस पर शासकीय कर्मचारियों को तोहफा: 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा..
रायपुर| सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिन श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।