छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर - बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए 10 वी 12 वी के छात्रों को रोज बुलाए जाएंगे रविवार भी आना होगा स्कूल

 रायपुर । by Admin । 10 वीं -12 वीं की कक्षाएं रोज लगायी जाएंगी । रविवार के दिन भी छुट्टी नहीं रहेगी । आम दिनों की तरह निर्धारित समय पर स्कूल खुलेंगे । 2 मार्च से 10 वीं -12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है । बचे हुए 15 दिनों में स्कूल में परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी । ताकि कोरोना की वजह से 38 दिन स्कूल बंद रहने से हुए नुकसान कुछ भरपाई की जा सके । सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी अपनी सुविधा के अनुसार संडे को स्कूल लगाकर पढ़ाई करवाएंगे । इसके लिए कई प्राइवेट स्कूल सहमत हैं ।

 
एक्सट्रा क्लास के दौरान सामान्य बच्चों पर ही नहीं बल्कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर भी फोकस किया जाएगा । इस दौरान परीक्षा में प्रश्नों के जवाब लिखने के तरीके बताए जाएंगे । ये भी बताया जाएगा कि परीक्षा में किस - किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं । एक्सट्रा क्लास में एक - एक छात्र से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जाएगा । जानकारी ली जाएगी कि उन्हें किस विषय में दिक्कत आ रही है । उनकी समस्या के हिसाब से भी स्कूल का टाइम टेबल सेट किया जाएगा । ऐसे बच्चे जो किसी विषय विशेष में अपनी समस्या बताएंगे , उनकी अलग से क्लास लगायी जाएगी , ताकि वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके  इसके लिए भी स्कूल प्रबंधन सहमत है ।
 
जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा के अनुसार कोरोना के कारण कई बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए हैं । अब चूंकि संक्रमण दर कम हो चुकी है , इसलिए स्कूल खोलने के साथ ही परीक्षा के लिए बचे हुए दिनों का पूरा पूरा उपयोग करने के प्रयास किए जा रहे हैं । कोशिश यह की जा रही है कि दसवीं - बारहवीं में न सिर्फ छात्रों को अच्छे नंबर प्राप्त करें , बल्कि ज्यादा संख्या में छात्र पास भी हों । सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले और ब्लॉक के कई अफसरों ने 70 से ज्यादा स्कूल के प्राचार्यों की बीपी . पुजारी के इंग्लिश मीडियम स्कूल में बैठक ली । बैठक में आरटीई से प्रवेश , स्वच्छ विद्यालय के लिए पंजीयन समेत अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा की गई ।

Leave Your Comment

Click to reload image