ग्राम बड़े साल्ही के जंगल में जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, थाना खड़गवा की कार्यवाही..
मनेन्द्रगढ़| श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी.पी सिंह के निर्दश पर दिनांक 15.05.2022 को मुखबीर की सूचना पर खड़गवां पुलिस द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। जिसके तहत ग्राम बड़े साल्ही के जंगल में जुआड़ियों के द्वारा बैटरी से लाइट व्यवस्था कर जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा घेर कर पकड़ा गया जिनमें जुआड़ी 01. जमिरूददीन पिता सलीमुददीन उम्र 50 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 बैकुण्ठपुर, 02. राम विलास पिता चेतनारायण उम्र 43 वर्ष सा. कुडेली पटना, 03. जयराम सिंदे पिता कृष्णाराम उम्र 50 वर्ष सा कुसमुण्डा कोरबा को मौके से पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से फड़ से जुआ का 7500/- रूपये, ताश का 52 पत्ता ताश तथा मौके पर चार 04 पहिया वाहन कार इको क्रमाक सी.जी. 12 ए. जेड. -2326 रेनाल्ड क्वीड क्रमांक सी.जी. 12- बी.ए.-5706, टवेरा कार क्रमाक सी.जी. 12-ए. एम 7522, एवं रेनाल्ड ट्रिबर सोल्ड एवं 02 पहिया मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्र. सी.जी. 16 सीएम 4139 तथा मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्र. सी. जी. 16 एफ 0669 जिसका कुल अनुमानित कीमत लगभग 2000000/- रूपये को मौके पर जप्त किया गया। एवं आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा सभी जुआड़ियों एवं वाहन स्वामी नसीम खान पिता बाहिद खान निवासी बांकी मोगरा कोरबा के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के समय कुछ जुआड़ी पुलिग का आहट पाकर अंधेरे से भाग गये, गिरफ्तार किये गये आरोपी जुआ खेलने के आदतन अपराधी है जो स्थान बदल बदलकर अक्सर थानों के बार्डर क्षेत्रों में जुआ खेलते है। जुआ रेड की सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक विजय सिंह थाना प्रभारी खड़गवा, प्र.आर. सुखलाल खलखो, संजय पाण्डेय, आर रवि शर्मा, मो. आजाद, हरीश शर्मा, धनंजय कुमार, विनोद सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश तिग्गा, राजेश सिंह, अजय सिंह, राज कुमार सेन, जय कुमार निकुंज, भोलानाथ की विशेष भूमिका रही।