छत्तीसगढ़ / कोरिया

आंगनबाडी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्वयं को बताता था आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार..

 मनेन्द्रगढ़| कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही. 

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया संतोेषी राजवाडे निवासी शंकरगढ़ ने मनेन्द्रगढ़ थाना आकर एक लिखित शिकायत पेश किया था कि वह आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर शंकरगढ़ में पदस्थ है। अभिनव पी द्विवेदी आगनबाडी केन्द्र में वर्ष 2020 फरवरी माह में आया तथा बोला कि जितने भी आगंनबाडी केन्द्र के सहायिका एवं कार्यकर्ता से मिलकर आप लोगो को शासकीय/नियमित कराना है और वेतन भत्ता बढवाना है. एवं जो भी सुविधा होगा सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को दिलवाउंगा बोलकर लगभग एक लाख रूपये की ठगी किया है. कि रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 139/2022 धारा 420 भा0द0वि0 कायम किया गया। तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देश में आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। कि मुखबीर सूचना मिली की आरोपी मनेन्द्रगढ में ही घुम रहा है उक्त सूचना पर तत्काल टीम बनाकर रवाना कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी को दिनांक 19.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी का नाम- अभिनव पी0 द्विवेदी पिता श्री आर0पी0 द्विवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 01 लोको कालोनी थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0) 
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह (थाना प्रभारी), सहायक उप निरीक्षक आर0आर0 भगत, प्रधान आरक्षक 271 इस्ताक खान, आरक्षक, शम्भूनाथ यादव,प्रदीप लकडा एवं सैनिक विमल लकडा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image