छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग कलेक्टर व निगम कमिश्नर सहित इन IAS अफसरों का हुआ तबादला…गरियाबंद के नए कलेक्टर होंगे अब ....
रायपुर |
31-May-2022
राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। रायपुर निगम के आयुक्त प्रभात मलिक को गरियाबंद कलेक्टर बनाया गया है। देखे लिस्ट
राज्य शासन एतद्द्वारा श्री अंकित आनंद , भा.प्र.से. ( 2006 ) , सचिव , ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ - साथ सचिव , मुख्यमंत्री , मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है ।
2 / सुश्री नम्रता गांधी , भा.प्र.से. ( 2013 ) . कलेक्टर जिला गरियाबंद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव , छ.ग. शासन , मंत्रालय पदस्थ करता है ।
3 / श्री प्रभात मलिक , भा.प्र.से. ( 2015 ) आयुक्त , नगर पालिक निगम , रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर , जिला- गरियाबंद के पद पर पदस्थ करता है ।
4 / श्री रवि मित्तल , भा.प्र.से. ( 2016 ) . मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत , रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत , रायपुर के पद पर पदस्थ करता है ।
5 / श्री मयंक चतुर्वेदी , भा.प्र.से. ( 2017 ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत , रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक , स्मार्ट सिटी रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त , नगर पालिक निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक , स्मार्ट सिटी , रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है ।
6 / श्री अबिनाश मिश्रा , भा.प्र.से. ( 2018 ) अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा , जिला- दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत , रायगढ़ के पद पर पदस्थ करता है ।