छत्तीसगढ़ : ग्रामीण महिलाओं ने विधायक गुलाब कमरो की गाड़ी रुकवाकर सड़क पर चलवाया पैदल,सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 73 लाख की दिलाई स्वीकृति
कोरिया: डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत सरभोका में माननीय विधायक गुलाब कमरो के जनसम्पर्क दौरान ग्रामीण महिलाओं ने वाहन रोककर, जिद्दकर विधायक को पैदल चलाकर सड़क की मांग की थी। मौके पर विधायक गुलाब कमरो ने महिलाओं को जल्द सड़क कार्य पूर्ण करने वादा किया था
वह वादा अब हुआ पूरा
विधायक गुलाब कमरो ने अपना वादा पूरा कर दिया है उल्लेखनीय है कि जिले से लेकर विधानसभा एवं राजधानी रायपुर तक विधायक गुलाब कमरो प्रति दिन कोई न कोई विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए प्रयास रत रहते हैं, विधानसभा क्षेत्र की भगौलिक परिस्थिति प्रतिकूल होने के बावजूद भी विधायक गुलाब कमरो ने कई ऐतिहासिक कार्यो की स्वीकृति दिलवाकर अपना लोहा मनवाया है वर्तमान में विधायक गुलाब कमरो उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भी क्षेत्र के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए सरभोका बस्ती से डोंगरीटोला मार्ग पर 2.46 किमी निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 73 लाख 51 हजार राशि की मिली प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाई । विधायक ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का सादर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विधायक कमरो अपने सभी वादे कर रहे पूरे
विधायक गुलाब कमरो की एक खास बात और देखने को मिली है कि उन्होंने आम जन मानस के बीच जो घोषणाये की उन्हें पूरा करने में ज्यादा समय नही लगा रहे हैं, कुछ दिवस पूर्व विधायक ने स्थानीय स्तर पर मितानिनों के लिए भवन और कई समाज के।भवनों के अलावा मन्दिरो के जीर्णोद्धार के लिए घोषणाये की थी जी को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है साथ ही उनकी राशि जारी कर क्रियान्वयन एजेंसी भी नियुक्त किया जा चुका है , वैसे तो विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है जहां 500 के आस पास गांव शामिल है इसके बावजूद भी विधायक लगभग क्षेत्रो व ग्रामो के विकास कार्यो की स्वीकृति का प्रयास कर रहे हैं..