छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

ट्रैक्टर पलटने से 2 मासूमो की मौत जुताई के दौरान पलटा ट्रेक्टर...

छत्तीसगढ़ ।  दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में खेत जुताई के समय ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है । हादसे में ट्रैक्टर चालक सुरक्षित है । बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों बच्चे उसी के नीचे दब गए । करीब एक घंटे बाद उनके शवों को बाहर निकाला जा सका । मामला गीदम थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक , जिले के समलूर गांव के रहने वाला माधव अपने समधी के ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था । ट्रैक्टर पर अपने 3 साल के नाती युवराज और 4 साल की नातिन हरप्रिया को बिठाया हुआ था । जुताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर मेड़ पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर पलट गया ।


इसके चलते माधव दूर जाकर गिरा , जबकि ऊपर बैठे दोनों बच्चे ट्रैक्टर के नीचे दब गए । हादसे के बाद आसपास में मौजूद लोग फौरन मौके पर पहुंच गए , जिन्होंने ट्रैक्टर को उठाने की बहुत कोशिश की । ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे जवानों ने शव को अस्पताल भिजवाया है । इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है ।

Leave Your Comment

Click to reload image