छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

गुपचुप-चाट खाने से बच्ची की मौत, 25 फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 4 की हालत गंभीर

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी में गुपचुप और चाट खाने से महिलाओं और बच्चियां सहित 25 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। एक बच्ची की इलाज के दौरान CIMS में मौत हो गई है। बच्ची की बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर है। बड़ी बहन का भी CIMS में उपचार चल रहा है। बाकी दोनों बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य बीमार लोगों का उपचार बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।


जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी में रविवार शाम गांव की महिलाएं और बच्चियां ठेले पर गुपचुप और चाट खाने के लिए गई थीं। इसके बाद रात में एक-एक कर बड़ी संख्या में बच्चियों व महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। रात में घरेलू उपचार कराने के बाद कुछ लोग ठीक हो गए, लेकिन सोमवार सुबह पता चला कि 25 महिलाएं व बच्चियां बीमार हो गई हैं। उन्हें एंबुलेंस से बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

Leave Your Comment

Click to reload image