गुपचुप-चाट खाने से बच्ची की मौत, 25 फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 4 की हालत गंभीर
बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी में गुपचुप और चाट खाने से महिलाओं और बच्चियां सहित 25 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। एक बच्ची की इलाज के दौरान CIMS में मौत हो गई है। बच्ची की बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर है। बड़ी बहन का भी CIMS में उपचार चल रहा है। बाकी दोनों बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य बीमार लोगों का उपचार बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।