छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में आयकर विभाग की साइक्लोथॉन में हर उम्र के प्रतिभागियों ने दिखाया जोश मुख्य आयकर आयुक्त ने हरी झंडी दिखा कर किये कार्यक्रम का सुभारम्भ

 

रायपुर 08/06/2022 । आयकर विभाग रायपुर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया  इस कड़ी में बुधवार को साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया। इसमें हर उम्र के प्रतिभागितयों ने जोश दिखाया। आयकर विभाग कार्यालय से सुबह 5.30 बजे साइक्लोथॉनसैकि शुरू हुई। मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। 


सभी प्रतिभागी आयकर विभाग सिविल लाइन से बूढ़ा तालाब  होते हुए राजकुमार कालेज पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ,NIT से जयस्तंभ चौक से होते हुए वापस सिविल लाइन आयकर विभाग पहुचे 15 किलोमीटर की इस सायकल रैली में बच्चे से लेकर सभी उम्र के सैकड़ो लोग शामिल थे वही मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का प्रिंसिपल कमिश्नर ओ. पी. वैष्णव, अंतराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम भी शामिल थी , इनके अलावा अंतरष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मिणाल चौबे जी को सम्मानित किया गया और बालाजी हॉस्पिटल का भी इस सफलतापूण कार्यक्रम में सहयोग रहा ।

Leave Your Comment

Click to reload image