छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा

SAVE RAHUL BREAKING : महज एक मीटर की दूरी पर है राहुल.. छत्तीसगढ़ CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी..

 राहुल को बचाने तेज हुआ अभियान, बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया. बचाव अभियान तेज हुआ. सुरंग के लिए ड्रिल जारी है, बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया. एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया. CMO के मुताबिक बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है. ऊपर कम्पन होने के कारण एनडीआरएफ रस्सी लेकर रेस्क्यू कर रहा है. अब महज एक मीटर की दूरी पर राहुल है. बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है। ऊपर कम्पन हो रहा है. NDRF रस्सी लेकर रेस्क्यू कर रहा है। बोरवेल वाली जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया। एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया है

 बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. जांजगीर जिले के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में एक खुले बोरवेल में 11 साल का बच्चा गिर गया है. राहुल साहू नामक इस बच्चे को बचाने के लिए पिछले करीब 70 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. शासन-प्रशासन, पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बच्चे को बचाने में जुटी हुई हैं. जैसे-जैसे रेस्क्यू का समय बढ़ रहा है परिवार वालों की बेचैनी बढ़ रही है. बीते शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना प्रशासन को मिली थी. इसके कुछ देर बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Leave Your Comment

Click to reload image