छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा

सेव राहुल बिग ब्रेकिंग: कुछ देर का और इंतजार, राहुल होगा हमलोगों के बीच, राहुल को निकालने के लिए जवान घुसने के रास्ते को किया जा रहा थोड़ा बड़ा, मां को एंबुलेस में बैठाया गया,

बस कुछ देर और जब राहुल हम सभी के बीच होगा। रेस्क्यू टीम उस सुराग को बड़ा कर रही है, जिसके जरिये NDRF का एक जवान अंदर जायेगा और फिर राहुल लेकर बाहर आ जायेगा। उक्त कार्य में करीब 10 से 15 मिनट के भीतर रेस्क्यू का काम पूरा हो जायेगा। डोनोमाइट की एक दीवारनुमा चट्टान है, जिसमें सुराग कर दिया गया है और अब उस होल को बडा कर राहुल को तुरंत बाहर निकाल लियाजायेगा।


इससे पहले जांजगीर के पिरहीद गांव में रेस्क्यू स्थल पर हजारों की भीड़ जमा है, सभी एक झलक राहुल की देखना चाहते हैं, जिसकी सुरक्षित वापसी के लिए पूरा छत्तीसगढ़ एक हो गया था। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस रेस्क्यू की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दे रखा था कि राहुल की जान बचाने के लिए जिस भी संसाधन की जरूरत पड़े उसका इस्तेमाल किया जाये।

Leave Your Comment

Click to reload image