चोरो की कोशिश हुई फिर नाकाम सूने मकान का ताला तोड़ , 29 लाख से अधिक का जेवरात ले उड़ा ले गए चोर,
राजनंद गाँव - शहर के जय स्तंभ चौक के समीप एक सूने मकान से शातिर चोर ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ सफाया किया था. जिसे पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लगभग 29 लाख 38 हजार 188 रुपये के जेवरात बरामद किया है.
बता दें कि, बीते 24-25 मई की दरमियानी रात राजनांदगांव शहर के जय स्तंभ चौक कलार पारा निवासी प्रार्थी प्रभुदयाल सिन्हा के घर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के वक्त प्रार्थी और उनका पूरा परिवार जगन्नाथपुरी यात्रा में था. घर का ताला टूटा देख मामले की सूचना पड़ोस के व्यक्ति ने प्रार्थी को दी. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की.
वहीं शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई. आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस शहर के ब्राह्मण पारा निवासी आरोपी राजेन्द्र राजपूत तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, चोरी किए जेवरात को ब्राम्हण पारा स्थित नाला में एक झोले के भीतर छुपाकर रखने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके बताए जगह पर जाकर खोजबीन की तो पुलिस के हाथ खाली डिब्बे लगे. इतना ही नहीं चोर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि, शायद जेवरात नाले में बह गए होंगे.
वहीं मामले का खुलासा करते हुए राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उसने बताया कि, पहले घर की रैकी किया और फिर 24-25 मई की दरम्यिानी रात्रि को चोरी करने पहुंचा और आलमारी से सोने और चांदी के जेवरात को चोरी किया. सोने-चांदी के जेवरात के खाली डब्बे और झोले को ब्राम्हण पारा स्थित नाले में पुलिस को गुमराह करने के लिए छुपाकर रख दिया. वहीं जेवरातों को अलग से प्लास्टिक पाउच में रखकर अपने घर के चावल के डिब्बे के अंदर छुपाकर रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जब्त जेवरात की कीमत लगभग 29 लाख 38 हजार 188 रुपये आंकी जा रही है. वहीं आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.