छत्तीसगढ़ / कोरबा

नेशनल हाईवे कटघोरा-अंबिकापुर पर भीषण हादसा, आग की चपेट में आई ट्रक , चालक गंभीर रूप से घायल

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रही एक और ट्रक उससे टकरा गई. इस टक्कर से ट्रक के केबिन में खाना बनाने के लिए रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. भिड़ंत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भीषण आग लग गई.
इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में ही फंसे रहे. जिसके बाद डायल 112 और पुलिस की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों में चालक का नाम युवराज मानिकपुरी है और दूसरे का नाम शरीफ खान है. ये घटना बांगो थाना क्षेत्र में चोटिया के पास की है. 

 

 

 

 

 

#news #covid #india #instagram #love #follow #media #like #breakingnews #trending #viral #music #instagood #politics #coronavirus #noticias #fashion #usa #memes #tv #football #new #bhfyp #sports #business #newsupdate #entertainment #info #currentaffairs #newspaper

 

Leave Your Comment

Click to reload image