छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने टाइगर बॉय के नाम से मशहूर चेंदरू मंडावी की प्रतिमा का अनावरण

 नारायणपुर जिले के ग्राम गढबेंगाल में टाइगर बॉय के नाम से मशहूर चेंदरू मंडावी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। यह उत्कृष्ट अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने नारायणपुर जिले के मुख्यालय में स्थित नए बस स्टैंड चौक और ग्राम पंचायत गढबेंगाल में आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने गढबेंगाल स्थित पार्क की निरीक्षण भी की और बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। चेंदरू मंडावी का जन्म नारायणपुर जिले के ग्राम गढबेंगाल में हुआ था और उनकी दोस्ती बाघ (टेंबु) से जुड़ी थी। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों तक अपने गांव में ही बिताए और 2013 में उनका निधन हुआ।

चेंदरू मंडावी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष, नारायणपुर विधानसभा के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और अन्य अधिकारी,और चेंदरू के परिवारजन और नागरिकों ने भी इस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने चेंदरू मंडावी की साहसिकता और प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके जीवन को समर्पित किया। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही गढबेंगाल के पार्क में खेलने के लिए नए सुविधाओं का उद्घाटन भी हुआ, जो बच्चों को खुशहाली और मनोरंजन के लिए समर्पित हैं। यह उत्कृष्टता का एक और प्रमाण है जो चेंदरू मंडावी की जीवनी और फिल्म "द जंगल सागा" के माध्यम से विश्व भर में प्रशंसा पाई है।

 

 

 

 

#news #newsong #sneakernews #newseason #newstyle #fortnitenews #newshoes #newspaper #newsingle #newstart #newschool #strongisthenewskinny #breakingnews #newsouthwales #bitcoinnews #fakenews #goodnews #artnews #newstock #freefirenews #cryptonews #hiphopnews #newstuff #instanews #foxnews #celebritynews #newschooltattoo #strongisthenewsexy #technews #newshirt #nflnews #footballnews #sportsnews #nbanews #boxingnews #entertainmentnews #bollywoodnews #newsletter #newshop #newstore

 

Leave Your Comment

Click to reload image