छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर (100 सीट) में रिक्त पदों के लिए न आवेदन : सत्र 2023-24 के लिए

 नारायणपुर  : आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर (100 सीट) में रिक्त पदों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं से 12वीं में अध्ययनरत खिलाड़ी छात्रों के लिए है, जिनकी आयु 11 से 18 वर्ष के बीच है।

आवेदन 10 जून से 16 जून 2023 तक किया जा सकता है और आवेदकों को 16 जून 2023 तक सायं 5 बजे तक बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में जमा करना होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद, प्रवेश के लिए 10 बैटरी टेस्ट देना अनिवार्य होगा। प्रत्येक टेस्ट में 10 अंक होंगे और कुल 100 अंक के टेस्ट में प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छात्रों का चयन वरीयता के आधार पर किया जाएगा, और प्राथमिकता 6वीं कक्षा के छात्रों को दी जाए

 

 

 

 

#news #newsong #sneakernews #newseason #newstyle #fortnitenews #newshoes #newspaper #newsingle #newstart #newschool #strongisthenewskinny #breakingnews #newsouthwales #bitcoinnews #fakenews #goodnews #artnews #newstock #freefirenews #cryptonews #hiphopnews #newstuff #instanews #foxnews #celebritynews #newschooltattoo #strongisthenewsexy #technews #newshirt #nflnews #footballnews #sportsnews #nbanews #boxingnews #entertainmentnews #bollywoodnews #newsletter #newshop #newstore

Leave Your Comment

Click to reload image