लाइनमैन भर्ती परीक्षा फिर से टाली गई 21 फरवरी से होनी थी प्रस्तावित परीक्षा,अब जल्द आएगी नई तिथि
रायपुर |
17-Feb-2022
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा परिचारक ( लाइन ) के पदों लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है । दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक होनी थी ।
परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी । यह दूसरी बार है जब यह परीक्षा टाली गई है । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक ( मानव संसाधन ) की ओर से बताया गया , परिचारक ( लाइन ) के तीन हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे । इसके लिए एक लाख 36 हजार आवेदन आए हैं । कोविड -19 के गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी बनाए रखने की बाध्यता को देखते हुए प्रथम चरण में टेक्निकल मेरिट लिस्ट के आधार पर 3 हजार 450 आवेदकों को आमंत्रित किया गया । प्रथम चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर , राजनांदगांव व रायगढ़ तथा जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होनी थी । बताया गया , प्रशासनिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है । इस परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में घोषित की जाएगी ।