अय्याशी के चक्कर मे अपने ही घर मे कर दी चोरी पकड़ाने पर बोला पंजाबी ऐक्ट्रेस के ऊपर खर्च करने पड़ते थे पैसे इसलिए जेवर बेचा
राजनांदगांव पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया तो घर वाले खुद अचंभित हो गए क्योंकि चोर कोई औऱ नही उनका बेटा ही था । वह रायपुर में एक पंजाबी एक्ट्रेस के साथ अय्याशी वाला जीवन जीता था । महंगी गाड़ी , महंगी शराब और सिगरेट उसका शौक था । इसी को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की ।