छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर - ट्रेलर की टक्कर के बाद चक्के में आया युवक मौके पर ही मौत गुस्साए लोगों ने कर दिया चक्काजाम

 जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । युवक कहीं से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था । इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक सहित उस ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मुआवजा और नौकरी की ने मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया । हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

लगता नगर में रहने वाला नितेन्द्र सिंह राणा ( 28 ) अकलतरा नगर पालिका में ही प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में काम करता था । बताया जा रहा है कि शनिवार रात को 11 बजे वह कहीं से वापस अपने घर लौट रहा था । वो अभी यहां अकलतरा - शिवरीनारायण रोड जनपद कार्यालय के पास पहुंचा था कि सामने अकलतरा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी आस - पास के लोगों ने बताया कि दोनों ही गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि बाइक में सवार नितेन्द्र सिंह राणा सीधे ट्रेलर के टायर के नीचे जाकर दब गया । इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वहां से भाग निकला । वहीं आस - पास के लोग मौके पर पहुंच गए । उन्होंने पास जाकर देखा तो नितेन्द्र का चेहरा ट्रक में दबने के कारण पूरी तरह से चपटा हो गया था । उसके शरीर से काफी खून भी बह चुका था ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image