कोरिया: दो अलग अलग कार्यवाही में 57 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार...चिरमिरी थाना की कार्यवाही...
कोरिया, चिरमिरी: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह के द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में अंकुस लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी चिरमीरी कमला कांत शुक्ला द्वारा टीम गठित कर अवैध महुआ शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दा पर्दाफाश करते हुए दो प्रकरण क्रमशः प्रमोद केवट उर्फ मम्मी निवासी हल्दीबाड़ी एवं आरोपी आकाश कुमावत निवासी हल्दीबाड़ी के कब्जे से 15 लीटर 600ml अवैध महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स तथा दूसरे प्रकरण में आरोपी चंद्र भूषण सिंह उर्फ भूषण पिता दीनानाथ सिंह निवासी गदबदी फाटपानी के कब्जे से 42 लीटर 250ml अवैध महुआ शराब एवं एक ग्लैमर बाइक अलग-अलग स्थान से रेड कार्रवाई कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का पालन करते हुए उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आगे भी इनके अन्य साथियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह स उ नि चेतन राम राजवाड़ेल प्रधान आरक्षक संदीप बागीस चंद्रसेन सिंह संजय पांडे सुरेश गौड़ अंबूज सिंह का योगदान रहा आगे भी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चिरमिरी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।