रायपुर : मुख्यमंत्री की किसानों से पैरा दान की अपील का सकारात्मक असर..किसानों ने 31.35 करोड़ रुपए का 15.67 लाख क्विंटल से अधिक पैरा दान किया बिलासपुर सम्भाग के किसानों ने सर्वाधिक 6.10 लाख क्विंटल पैरा किया दान गौठानों में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री ने किसानों से की थी अपील..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गौठानों में पशुओं के लिए चारे के लिए किसानों से की गई पैरा दान की अपील का सकारात्मक असर दिख रहा है। किसानों ने अब तक 15 लाख 67 हजार 507 क्विंटल पैरा दान गौठनों में किया है। जिसका मूल्य 200 रूपए प्रति क्विंटल की दर से लगभग 31 करोड़ 35 लाख रुपए है।