रायपुर डीजे पर रात 10 बजे के बाद बैन पकड़े जाने पर आयोजको पर भी होगी कार्यवाही आप भी व्हाट्सएप में कर सकते है शिकायत
रायपुर |
23-Feb-2022
रायपुर में रात को डीजे बजाने वालो की अब खैर नही
रायपुर पुलिस ने एक नया फरमान जारी किया है । अब शहर में रात 10:00 बजे के बाद डीजे या धुमाल बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा । अगर ऐसा करते डीजे धुमाल वाले पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी , उनका सेटअप जब्त किया जाएगा । इतना ही नहीं आयोजकों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी । यह निर्देश रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किए हैं , इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने डीजे संचालकों के साथ एक बैठक लेकर उन्हें सारे निर्देश समझाए हैं ।
आप भी कर सकते है शिकायत
नाइट कर्फ्यू में ढील देने के बाद रात भर पार्टियां चलने लगीं परेशान होकर लोगों ने शिकायतें पुलिस से कीं । कई जगह पर ट्रैफिक जाम की परेशानियां सामने आईं । इस वजह से प्रशासनिक तौर पर रात 10 के बाद डीजे बैन करने का फैसला लिया गया है । लोग इस मामले में अपनी शिकायत वॉट्सऐप नंबर 9479191234 पर शिकायत भेज सकते हैं हाल ही में पुलिस ने 12 डीजे धुमाल संचालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है । 50 हजार से अधिक का फाइन वसूला गया है ।