उधारी का पैसा न देना पड़े इसलिए लगाया छेड़छाड़ का झूठा आरोप ... महिला आयोग ने शिकायतकर्ता को लगाई फटकार
रायपुर |
24-Feb-2022
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने सुनवाई के दौरान ही एक एक महिला शिकायतकर्ता को फटकार लगा दी ।
बता दे कि उस महिला ने उधारी चुकाने से बचने के लिए एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी । मामले की सुनवाई के दौरान यह बात खुली तो महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ . किरणमयी नायक ने बताया , सुनवाई के दौरान सामने आया कि शिकायत करने वाली महिला ने लिखित इकरारनामा के माध्यम से 50 हजार रुपए उधार लिए थे । बाद में जब उधार देने वाले ने रुपए वापस मांगे तो विवाद हुआ । महिला का कहना था , उधार देने वाले ने उसे बुरी तरह डांटा था , इससे नाराज होकर उसने आयोग में शिकायत दर्ज कराया था । छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था । अब महिला ने स्वीकार किया कि उसने 50 हजार रुपए उधार लिए थे और विवाद उसी का था । उसने एक महीने के भीतर आयोग के सामने ही उधार के रुपए लौटाने की बात कही ।