छत्तीसगढ़ / रायपुर

उधारी का पैसा न देना पड़े इसलिए लगाया छेड़छाड़ का झूठा आरोप ... महिला आयोग ने शिकायतकर्ता को लगाई फटकार

 छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने सुनवाई के दौरान ही एक एक महिला शिकायतकर्ता को फटकार लगा दी । 

 
बता दे कि उस महिला ने उधारी चुकाने से बचने के लिए एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी । मामले की सुनवाई के दौरान यह बात खुली तो महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ . किरणमयी नायक ने बताया , सुनवाई के दौरान सामने आया कि शिकायत करने वाली महिला ने लिखित इकरारनामा के माध्यम से 50 हजार रुपए उधार लिए थे । बाद में जब उधार देने वाले ने रुपए वापस मांगे तो विवाद हुआ । महिला का कहना था , उधार देने वाले ने उसे बुरी तरह डांटा था , इससे नाराज होकर उसने आयोग में शिकायत दर्ज कराया था । छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था । अब महिला ने स्वीकार किया कि उसने 50 हजार रुपए उधार लिए थे और विवाद उसी का था । उसने एक महीने के भीतर आयोग के सामने ही उधार के रुपए लौटाने की बात कही ।

Leave Your Comment

Click to reload image