छत्तीसगढ़ / रायपुर

राज्यपाल ने डॉ . चंदेल को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया छत्तीसगढ़िया कुलपति की मांग हुई पूरी , काफी टाइम से चल रहा था विवाद

 राज्यपाल अनुसुईया उइके ने डॉ . गिरीश चंदेल को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को नया कुलपति नियुक्त किया है ।

 
डॉ . चंदेल अभी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ही प्लांट मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी एंड बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष हैं । विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति को लेकर पिछले एक पखवाड़े से विवाद चल रहा था ।
 
डॉ . गिरीश चंदेल , पौध प्रजनन और जैव प्रौद्योगिकी के प्रख्यात वैज्ञानिक हैं । छत्तीसगढ़ के सिमगा , हथबंद के पास कुकरा चुन्दा गांव के मूल निवासी डॉ . चंदेल को कृषि शिक्षा अनुसंधान और विस्तार प्रबंधन का 30 वर्षों का अनुभव है । जिसमें सात वर्षों का अनुभव विशेष रूप से सूखे और पोषण अनुसंधान के लिए अत्याधुनिक स्टेट ऑफ आर्ट बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और पोषण प्रबंधन पर रहा है । डॉ . चंदेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान एवं विकास कार्यों का वृहद अनुभव है । उन्होंने इंटरनेशनल जेनेटिक इंजीनियरिंग और बॉयोटेक्नोलॉजी सेंटर में पीएचडी फेलो और इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया

Leave Your Comment

Click to reload image