छत्तीसगढ़ / रायपुर

लोक सेवा आयोग CG - PSC की सिलेक्शन लिस्ट जारी : सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पद के लिए 62 लोगों को चुना , पंकज बागड़े ने किया टॉप वही अंकित होरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किए

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ( गृह विभाग ) के 67 पदों की सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है ।

 
 फिलहाल इस पद के लिए 62 लोगों की सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है । इसके रिजल्ट 28 जनवरी को जारी किया गए थे । इस पद के लिए 201 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया गया था । इसी में से टॉप 62 लोगों को सिलेक्ट किया गया है । इंटरव्यू में 2 कैंडिडेट नहीं पहुंचे थे । लिस्ट में पंकज कुमार बागड़े ने पहला स्थान , अंकित होरा ने दूसरा स्थान और जया शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है । चयन सूची में अनारक्षित वर्ग से 26 , अनुसूचित जाति वर्ग से 10 , अनुसूचित जनजाति वर्ग से 23 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है । इस सिलेक्शन लिस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी लोक सेवा आयोग की बेवसाइट www.psc.cg.gov.in पर देखी जा सकती है ।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image