पिता ने बहु को डांटा तो बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर कर दी हत्या
बिलासपुर के तखतपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर अपने ही पिता की हत्या कर दी है । आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था । वो अपनी बहू को गालियां दे रहा था । जिसके चलते आरोपी बेटा पिता को समझाने गया था । मगर बुजुर्ग ने अपने ही बेटे पर रॉड से हमका कर दिया । इसी बात से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर अपने पिता की हत्या की है । मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है । छिरहा पचबहरा गांव में रहने वाले रामपुरी धुरी ( 64 ) शराब पीने का आदि था । वह हमेशा शराब पीकर घर में झगड़ा किया करता था । शनिवार दोपहर को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा था और अपनी बहू से विवाद कर रहा था । इस बात की जानकारी बहू ने करीब दोपहर डेढ़ बजे अपने पति दीपक धुरी ( 29 ) को दी थी तब वह घर आ गया । दीपक ने घर आकर पहले तो पिता को समझाना शुरू किया । मगर रामपुरी धुरी कुछ सुनने को तैयार नहीं था । वो दीपक से भी झगड़ा करने लगा । इससे बाद उसने रॉड से दीपक को मारा । जिससे दीपक घायल हो गया । इसी बात से नाराज दीपक ने पास में रखे कुल्हाड़ी को उठाया और पिता पर कई वार गिए । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।