रोजगार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 484 पदों पर सुनहरा मौका


Central Bank of India Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की तैयारी करने वाले 10वीं पास उम्मीदवार के लिए शानदार मौका है. यहां सब स्टाफ के 484 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ये भर्तियां काफी समय पहले निकली थे और इनके लिए आवेदन होकर बंद भी हो गए थे. अब एक बार फिर से दोबारा इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोला जाएगा. इसी के साथ अब की बार आवेदन 21 जून से शुरू हो गए और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जून 2024 है. इस समय सीमा के भीतर ही बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. एडिट विंडो 27 जून को बंद हो जाएगी. जो पहले अप्लाई कर चुके हैं वे फिर से न करें.

कैसे होगा सेलेक्शन ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सफाई कर्मचारी पद पर कैंडिडेट का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जामिनेशन और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से होगा. ऑनलाइन परीक्षा आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जाएगी जबकि लोकल लैंग्वेज टेस्ट बैंक द्वारा आयोजित किया जाएगा और चयन मेरिट के आधार पर होगा. दोनों ही टेस्ट में मिनिमम कट ऑफ मार्क्स पाने वाले कैंडिडेट का चयन अंतिम माना जाएगा. ऑनलाइन एग्जामिनेशन 70 मार्क्स का और लोकल लैंग्वेज के लिए 30 मार्क्स का होगा.

कितना लगेगा शुल्क ?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपए देने होंगे. इस बारे में कोई भी दूसरी जानकारी पाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. ये भी जान लें की परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है कुछ दिनों में इस बारे में सूचना दी जाएगी. बेहतर होगा की समय-समय पर वेबसाइट देखते रहे ताकि आपसे कोई भी जरूरी अपडेट ना छूटे.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image