रोजगार

छ.ग. राजस्व विभाग सीधी भर्ती ,, देखें जिलावार विज्ञापन CG Revenue Department Government Vacancy

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन पदों में सीधी भर्ती जारी

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश के कई जिलों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिक्त पदों मो सीधी भर्ती के माध्यम से पूर्ति की जाएगी। रिक्त पदों में आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जा सकता है। यदि आप भी सहायक ग्रेड 03 , स्टेनोटायपिस्ट , वाहन चालक , भृत्य एवं चौकीदार के नियमित पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे जिलावार दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें।

निम्न पदों में होगी भर्ती -

सहायक ग्रेड 03,स्टेनोटेपिस्ट,वाहन चालक,शीघ्र लेखक,प्रोसेस वर्कर,अर्दली,चौकीदार,भृत्य,फर्रास पद संख्या एवं आरक्षणवार पद विवरण सम्बंधित जिले के विज्ञापन में देखें।

आवेदक की आयु सीमा -

उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
आवेदन की तिथि -

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23 मई 2023 से

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 23 जून 2023 तक

नोट - सभी जिलों में अलग - अलग तिथि निर्धारित है

आवेदन कैसे भेजें -

पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

वेतनमान -

सभी पदों हेतु अलग - अलग वेतनमान निर्धारित है कृपया विभागीय विज्ञापन का अच्छे से अध्ययन करें।

शैक्षणिक अर्हता -

मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं , 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण हो पद अनुसार भिन्न - भिन्न योग्यता निर्धारित है।

कृपया सम्बंधित जिले का  विज्ञापन देखें।

 

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image