विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज़' सिनेमा घर में कर रही है धमाल :जाने पूरी खबर
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज़' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से लोगों में फिल्म को लेकर उत्साह था जो अब बढ़ती हुई टिकट बिक्री में तब्दील हो चुका है.
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम के एक मेडिकल कंडीशन पर आधारित है. अलग तरह के कॉन्सेप्ट में बनाई गई ये फिल्म अब उन कुछ फिल्मों में शुमार हो चुकी है, जो नया कंटेंट लेकर आईं और लोगों की पसंद भी आईं.
'बैड न्यूज' ने की कितनी कमाई?
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा कमाई कर ली है.
फिल्म ने रात 10:45 बजे तक 9.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.05 करोड़ का हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.