मनोरंजन

सिंघम अगेन ने किया 88.20 करोड़ और भूल भुलैया 3 ने शनिवार दूसरे दिन 38.40 करोड़ कमाए

  दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम 3 की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. शनिवार और दिवाली की छुट्टी से दोनों ही फिल्म ने दूसरे दिन हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. वहीं, तीसरे दिन सिंघम 3 और भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अपनी सेंचुरी पूरी कर लेगी. सिंघम अगेन को खासकर महाराष्ट्र और गुजरात में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 सिंघम अगेन ने किया 88.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिंघम अगेन ने दूसरे दिन 44.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 43.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सिंघम अगेन का कुल कलेक्शन 88.20 करोड़ रुपए हो गया है. सिंघम अगेन रविवार यानी तीन नवंबर को 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी. मास सेंटर से फिल्म की कमाई को मजबूती मिल रही है. महाराष्ट्र और गुजरात टॉप परफॉर्मिंग राज्य हैं. अब सोमवार से गुरुवार को फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर सभी की निगाहें होगी.

मिडिया रिपोर्ट की माने तो  भूल भुलैया 3 ने शनिवार को दूसरे दिन 38.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 36.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दो दिन में भूल भुलैया 3 की कुल कमाई 75 करोड़ रुपए हो गई है. सिंघम अगेन की तरह ही भूल भुलैया 3 भी रविवार को 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी. यही नहीं, भूल भुलैया 3 अपनी पूर्ववर्ती भूल भुलैया 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन को पहले हफ्ते ही पार कर लेगी.

Leave Your Comment

Click to reload image