देश-विदेश

पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी ,पांच तिमाहियों में सबसे कमजोर

 वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी (6.9 फीसदी अनुमान) रही है. ये पिछले पांच तिमाहियों में सबसे कम है.पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी थी.इसके अलावा जून तिमाही में देश का GVA सालाना आधार पर 8.3 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी हो गया है. सालाना आधार के अलावा तिमाही आधार में भी जीडीपी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में ये 7.8% रही थी.

FY2025 Q1 GDP Data: कृषि क्षेत्र का खराब प्रदर्शन, चीन से बेहतर भारत की जीडीपी

मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी है. हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना हुआ है. तिमाही आधार पर जीडीपी वृद्धि की न्यूनतम दर जनवरी-मार्च, 2023 में 6.2 प्रतिशत थी. गौरतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही में पड़ोसी मुल्क चीन की जीडीपी वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत थी. कृषि क्षेत्र के अलावा मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग सेक्टर, रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ दर्ज की गई है.

FY2025 Q1 GDP Data: फार्मा सेक्टर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी
Q1, FY25: फार्म सेक्टर ग्रोथ 3.7% से घटकर 2% (YoY)
Q1, FY25: माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 7% से बढ़कर 7.2% (YoY)
Q1, FY25: कंस्ट्रक्शन सेक्टर 8.6% से बढ़कर 10.5% (YoY)
Q1, FY25: इंडस्ट्रियल ग्रोथ 6% से बढ़कर 8.3% (YoY)
Q1, FY25: प्राइवेट फाइनल कंजम्पशन 5.5% से बढ़कर 7.4% (YoY)
Q1, FY25: गवर्मेंट कंजम्पशन ग्रोथ -0.1% से घटकर -0.2% (YoY)
Q1, FY25: कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ 8.5% से घटकर 7.5% (YoY)
Q1, FY25: सर्विसेज ग्रोथ 10.7% से घटकर 7.2% (YoY)
Q1, FY25: पब्लिक एडमिन, डिफेंस ग्रोथ 9.5% (YoY)
Q1, FY25: फाइनेंस, रियल एस्टेट सेक्टर ग्रोथ 7.1% (YoY)
FY2025 Q1 GDP Data: 3.7 रही कृषि क्षेत्र की ग्रोथ, सात फीसदी उछला मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर दो प्रतिशत रही। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.7 प्रतिशत था. बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.7 प्रतिशत था. दूसरी ओर विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि सालाना आधार पर पांच प्रतिशत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सात प्रतिशत हो गई है.

Leave Your Comment

Click to reload image