शेयर बाजार

Emcure Pharma का IPO 3 जुलाई से 5 जुलाई खुला रहेगा

 Emcure Pharma IPO Details: शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी तैयार है. बेन कैपिटल समर्थित फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा का आईपीओ अगले हफ्ते आएगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 जुलाई को एमक्योर फार्मा को आईपीओ आएगा और 5 जुलाई तक खुला रहेगा. 5 जुलाई तक छोटे निवेशकों के पास इस आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. हालांकि एंकर इन्वेस्टर के लिए ये आईपीओ 2 जुलाई को खुल जाएगा. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पांच जुलाई को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक दो जुलाई को बोली लगा पाएंगे.

नए इक्विटी के साथ ओएफएस भी शामिल

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 1.14 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. पुणे स्थित कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, विनिर्माण और वैश्विक स्तर पर विपणन का काम करती है.

 

Leave Your Comment

Click to reload image